कमारहाटी (Kamarhati) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर २४ परगना ज़िले में स्थित एक शहर है। यह कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। यह हुगली नदी के बाएँ किनारे पर कोलकाता से लगभग १८ किमी उत्तर स्थित है।[1][2]

कमारहाटी
Kamarhati
কামারহাটি
कमारहाटी के बेलघरिया मुहल्ला में नगरपालिका कार्यालय
कमारहाटी के बेलघरिया मुहल्ला में नगरपालिका कार्यालय
कमारहाटी is located in पश्चिम बंगाल
कमारहाटी
कमारहाटी
पश्चिम बंगाल में स्थिति
निर्देशांक: 22°40′07″N 88°22′13″E / 22.6686°N 88.3704°E / 22.6686; 88.3704निर्देशांक: 22°40′07″N 88°22′13″E / 22.6686°N 88.3704°E / 22.6686; 88.3704
देश भारत
प्रान्तपश्चिम बंगाल
ज़िलाउत्तर २४ परगना ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल3,30,211
भाषाएँ
 • प्रचलितबंगाली
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
दूरभाष कोड+91-33

सन १८९८ ई. तक यह नगर बड़नगर नगरपालिका द्वारा शासित होता था, किंतु बाद में इसकी एक अलग नगरपालिका बना दी गई। इस नगर में तीन मंदिर, एक काली का, दूसरा कृष्ण का तथा तीसरा महादेव का, विशेष दर्शनीय है। यहाँ अनेक छोटे स्कूल, एक कालेज एवं औषधालय भी हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें