दिक्-परिवर्तक

(कम्यूटेटर से अनुप्रेषित)

दिक्-परिवर्तक या कम्यूटेटर (commutator) दिष्टधारा मशीनों एवं कुछ अन्य उपकरणों में प्रयुक्त एक युक्ति है जो विद्युत धारा की दिशा बदलने के काम आती है। वास्तव में, ब्रश के साथ मिलकर यह एक घूर्णी यांत्रिक स्विच (rotary electrical switch) का काम करती है। दूसरे शब्दों में, दिक्परिवर्तक, आर्मेचर पर उत्पन्न प्रत्यावर्ती धारा (AC) को कार्बन ब्रश की सहायता से डीसी धारा में बदल देता है। यह भी कह सकते हैं कि यह जनित्र मे प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा मे तथा मोटर मे दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलता है। इसका निर्माण कर्षित ताँबे तथा माईका की पट्टी से होता है।

युनिवर्सल मोटर का दिक्-परिवर्तक (A) तथा B ब्रश हैं।
दिक्परिवर्तक की कार्य करने की विधि

इन्हें भी देखें

संपादित करें

ब्रश (विद्युत)