करन ठक्कर

भारतीय अभिनेता
(करण टैकर से अनुप्रेषित)

करन टेकर एक भारतीय अभिनेता हैं। यह पहली बार 2009 में लव ने मिला दी जोड़ी में समीर सक्सेना के किरदार में नज़र आए। इसके बाद 2010 में रंग बदलती ओढ़नी में शांतनु खंडेलवाल के रूप में नजर आए। इन्होंने झलक दिखला जा आदि में भी कार्य किया।[1]

करन टेकर

करन टेकर
जन्म 11 मई 1986 (1986-05-11) (आयु 38)
मुंबई
पेशा अभिनेता, प्रस्तोता
कार्यकाल 2009 – वर्तमान

धारावाहिक

संपादित करें
  1. "&TV's 'The Voice' to hunt for the country's most promising voices". The Times of India. 28 April 2015. मूल से 2 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 May 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें