करवान - ए - आज़ादी उर्दू भाषा का भारत में बना दूसरा २-डी एनीमेटेड सीरियल है। इसका प्रसारण दूरदर्शन के उर्दू भाषी चैनल डी-डी उर्दू पे 2015 में शुरू हुआ। यह प्रोग्राम अखण्ड भारत की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वंत्रता सेनानियों पर आधारित है। यह कार्यक्रम वैसे तो डॉक्यूमेंट्री था पर क्युकी यह बच्चो के लिए हैं और ऐनिमेशन में है इसलिए इसे डॉक्युड्रामा में बनाया गया। यह उर्दू भाषा का पहला २डी एनीमेटेड डॉक्युड्रामा है। यह दूरदर्शन का पहला कमीशंड २ड ऐनिमेशन सीरियल भी है।

करवान - ए - आज़ादी
शैलीडॉक्युड्रामा
निर्देशकध्रुव सहगल
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)उर्दू
एपिसोड कि संख्या13
उत्पादन
निर्मातास्वर्ण अनिल
प्रसारण अवधि27 मिनट के लगभग (प्रत्येक कड़ी में)
निर्माता कंपनीKhalish Visuals
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कDD Urdu
प्रकाशित2015 –
Running

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

करवान ए आज़ादी की जनवरी २०१५ की प्रसारण सूची