करेरा (Karera) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िले में स्थित एक नगर है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है।[1][2]

करेरा
Karera
करेरा is located in मध्य प्रदेश
करेरा
करेरा
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 25°27′22″N 78°07′55″E / 25.456°N 78.132°E / 25.456; 78.132निर्देशांक: 25°27′22″N 78°07′55″E / 25.456°N 78.132°E / 25.456; 78.132
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाशिवपुरी ज़िला
ऊँचाई305 मी (1,001 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल29,880
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड473660
दूरभाष कोड+91-7493

इतिकासकारों के अनुसार करेरा कस्बे को पद्मावती (धूम पवाया ) के राजा कर्ण परमार ने १३५० ईसवी में बसाया था ।

शिवपुरी के बाद करेरा शिवपुरी जिले का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। करेरा 25°28′N 78°09′E / 25.47°N 78.15°E / 25.47; 78.15.[3] पर स्थित है। समुद्र तट से इसकी औसत ऊंचाई 305 मीटर (1000 फीट) है और यह लगभग 41.8 किमी की दूरी तक फैला हुआ है।

जनसांख्यिकी

संपादित करें

2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, करेरा की आबादी 28,000 से अधिक है, जिसमें पुरुष 55% और महिलाएँ 45% हैं। 9% जनसंख्या 6 वर्ष से कम आयु की है। करेरा की औसत साक्षरता दर 82.5% है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। पुरुष साक्षरता 83% है और महिला साक्षरता 82% है।[4]

अभयारण्य

संपादित करें

समीप ही करेरा अभयारण्य है, जिसकी स्थापना 1981 में करी गई थी। इसकी स्थापना सोनचिडीया के सरक्षण के लिये की गई थी, लेकिन बर्तमान में यहाँ सोनचिडीया देखने को नहीं मिलती है इसलिए इस अभ्यारण्य का उद्यान का दर्जा खत्म होने के कगार पर है। यह अभ्यारण्य मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में है। इस अभ्यारण्य में लिपटेश, आम, बेरी आदि पेड़ है। यह करेरा से 3-4 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में है।

करेरा से राष्ट्रीय राजमार्ग २७ गुज़रता है, जो इसे सड़क द्वारा कई स्थानों से जोड़ता है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

करेरा शिवपुरी जिले का दूसरा सबसे बड़ा शहर है यहां आईटीबीपी का प्रशिक्षण केंद्र है।

यह शहर मूंगफली मंडी के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है यहां की मूंगफली देसी काजू के नाम से जानी जाती है।
  1. "Inde du Nord: Madhya Pradesh et Chhattisgarh Archived 2019-07-03 at the वेबैक मशीन," Lonely Planet, 2016, ISBN 9782816159172
  2. "Tourism in the Economy of Madhya Pradesh," Rajiv Dube, Daya Publishing House, 1987, ISBN 9788170350293
  3. "Falling Rain Genomics, Inc – Karera". मूल से 1 जनवरी 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जनवरी 2020.
  4. "Census of India 2001: Data from the 2001 Census, including cities, villages and towns (Provisional)". Census Commission of India. मूल से 2004-06-16 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-11-01.