मंत्री कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्थापित एक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट लीग है। इसकी स्थापना अगस्त २००९ में हुई थी और यह भारतीय प्रीमियर लीग की तरह ही आयोजित किया जाता है। उसी की भांति ही इसके प्रायोजक भी हैं और वे हैं बंगलौर के रीयल एस्टेट विकासकर्तागण मातृ डवलपर्स। इन्हें इस ईवेन्ट को ५ वर्ष तक प्रायोजित करने हेतु 11 करोड़ (US$1.61 मिलियन) का ठेका मिला है।[1]

कर्नाटक प्रीमियर लीग
देशभारत भारत
प्रशासककर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ
स्वरूपट्वेन्टी-ट्वेन्टी
पहला टूर्नामेंट२००९
अंतिम टूर्नामेंट२०१०
टूर्नामेंट प्रारूपराउण्ड रॉबिन
टीमों की संख्या
वर्तमान चैंपियनमैंग्लौर यूनाइटेड
सबसे सफलमैंग्लौर यूनाइटेड (१ उपाधि प्रत्येक)

बंगलौर प्रॉविडेन्ट (ग्रामीण)
वेबसाइटmantrikpl.com

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Mantri Developers to sponsor KPL". The Hindu. 18 अगस्त 2009. मूल से 22 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 दिसम्बर 2010.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें