कर्मचारी चयन आयोग
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) का कार्य भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों और सीएजी एवं महालेखाकारों के कार्यालयों में गैर तकनीकीय समूह 'ग' और 'ख' के अराजपत्रित पदों में भर्ती करना है। आयोग नीतियां तैयार करने, के लिए उत्तरदायी है जिसमें परीक्षाओं की एवं अन्य प्रक्रियाओं की योजना बनाना शामिल है ताकि परीक्षाओं और चयन परीक्षणों को सुव्यवस्थित रूप से चलाया जा सके। इसे पहले "अधीनस्थ सेवा आयोग" (Subordinate Services Commission) कहते थे। इसका पुन: नामकरण 1977 में 'कर्मचारी चयन आयोग' के रूप में हुआ।
संक्षेपाक्षर | एस एस सी |
---|---|
स्थापना | नवम्बर 4, 1975 |
स्थान |
|
सेवित क्षेत्र |
भारत |
अध्यक्ष |
एस किशोर, आईएएस |
जालस्थल | कर्मचारी चयन आयोग जालस्थल |
कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय , भारत सरकार से संबद्ध एक संस्था है । इसके लिए समय-समय पर आयोग द्वारा एसएससी भर्ती परीक्षायें आयोजित की जातीं हैं। आयोग में एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव होते हैं। आयोग की अध्यक्षता अध्यक्ष द्वारा की जाती है। आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ।
कर्मचारी चयन आयोग को विभागीय परीक्षा आयोजित करने का भी काम सौंपा गया है , जो निम्न है-
- ग्रेड ‘ग’ आशुलिपिक सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा
- ‘यूडी’ ग्रेड सिमित विभागीय परीक्षा
- लिपिक ग्रेड (केवल समूह ‘घ’ के स्टाफ के लिए) परीक्षा
- एसएससी जूनियर इंजीनियर (एसएससी जेई)
- एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस)
- एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (एसएससी जीडी)
- एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (एसएससी जेएचटी)
- एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (एसएससी सीजीएल)
- एसएससी आशुलिपिक सी एवं डी (एसएससी आशुलिपिक)
- एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन और एसआई (एसएससी सीपीओ)
- एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (एसएससी सीएचएसएल)
एसएससी परीक्षा
संपादित करेंएसएससी (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा प्रक्रिया चार चरणों में होती है। टीयर I और टीयर II में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है, जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते हैं जबकि टीयर III जिसमे पहले व्यक्तित्व परीक्षा(साक्षात्कार) होती थी वहीं अब (1 जनवरी 2016 से) साक्षात्कार के स्थान पर पेन एवम् पेपर आधारित वर्णात्मक प्रश्न पूंछे जाते हैं। टीयर IV अर्थात चौथे चरण में कौशल परीक्षा/ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (जहां लागू हो)/और दस्तावेजों के सत्यापन होता है। इसके बाद आयोग द्वारा प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए अखिल भारतीय मेधा सूची जारी किया जाता है जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होते हैं जो वर्णनात्मक/ऑनलाइन परीक्षा सफल हुए हो।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए साल भर में कई परीक्षाएं आयोजित करता है। SSC द्वारा आयोजित कुछ प्रमुख परीक्षाये :
1. एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा): यह एक बहु-स्तरीय परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न ग्रुप B और ग्रुप C पदों के लिए स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
2. एसएससी सीएचएसएल (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा): यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न ग्रुप B और ग्रुप C पदों के लिए स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क , जूनियर सचिवालय सहायक , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर ।
3. एसएससी जेई (जूनियर इंजीनियर): यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग , दूरसंचार विभाग, सीमा सड़क संगठन आदि में विभिन्न इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
4. एसएससी सीपीओ (केंद्रीय पुलिस संगठन): यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
5. एसएससी एमटीएस (बहु-कार्यकारी स्टाफ): यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न ग्रुप C पदों जैसे चपरासी, डाकिया, चौकीदार आदि के लिए स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
6. एसएससी स्टेनोग्राफर: यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।[1]
इन्हें भी देखें
संपादित करें- संघ लोक सेवा आयोग (पब्लिक सर्विस कमीशन)
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "SSC Exam Calendar 2024 किया गया जारी, देखें कब होगी परीक्षाएं". प्रभात खबर. अभिगमन तिथि 15 मई 2024.