कर्मीदल
कर्मी या कर्मीदल (crew) संस्था या व्यक्तियों का समूह है जो किसी सामान्य गतिविधि में संरचित या पदानुक्रमित संगठन से काम करते हैं।[1] नाविक दल जलयान के संचालन में शामिल कार्य को करने वालों को कहते हैं। पारंपरिक नाविक उपयोग में दल को अधिकारियों से अलग रखा जाता है।
कर्मी दल कर्म में विश्वास रखने वाले लोगों को भी कहा जाता है जो एक सामुहिक समुदाय के रूप मे कार्य करते है. वे मानवता और कर्म पर आधारित एक संगठन का हिस्सा है. जिसे कर्मपात्र फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है. कर्मी मानवता और वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा मे प्रबल विश्वास रखते है. कर्मपात्र फाउंडेशन के संस्थापक आकाश गर्ग ने इस कर्मी दल शब्द का प्रयोग अपने द्वारा बनाए गए कर्म पात्र समुदाय के लोगों के लिए किया था. इस संस्था का हर सदस्य कर्मी कहलाता है जिसका मतलब मेहनती और मानवता के लिए मर मिटने वाला भी होता है. जिनका सेवा ही परम धर्म है.
ज्यादा जानकारी के लिए कर्म पात्र फाउंडेशन संस्था की वेबसाइट पर लॉगिन करे.
उदाहरण
संपादित करें- फ़िल्म-निर्माण में शामिल दल
- टैंक का संचालक दल
- कर्मपात्र फाउंडेशन का sadasya