कल्याण मल्ल () 16वीं शताब्दी में पूर्वी उत्तर प्रदेश में शासन कर रहे लोदी युवराज लाड खान के दरबार के प्रिय लेखक थे। उन्होनें संस्कृत में 'सुलेमान चरित' नामक ग्रन्थ की रचना की है जिसमें इस्लामी और इसाई कथाओं का संकलन है।[1] उनकी दूसरी रचना 'अनंगरंग' नामक कामशास्त्रीय ग्रन्थ है। अनंगरंग और सुलेमान चरित ये दोनों रचनाएं उनके संरक्षक युवराज को समर्पित हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Suleiman Charitra written by Kalyana Malla". मूल से 14 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 अप्रैल 2015.