कविता कौशिक

भारतीय अभिनेत्री (जन्म- 1988)

कविता कौशिक (जन्म: १५ फरवरी, १९८८[1]) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं, जो सब टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक एफ़.आई.आर में प्रमुख चरित्र में अभिनय करती हैं। ये अपने माता - पिता की एकमात्र संतान हैं। इन्होंने अपने कैरियर का आरंभ बालाजी टेलीफिल्म्स के कुटुंब नामक धारावाहिक से की थी। मुंबई आने से पहले कौशिक अपने कॉलेज के दिनों में विभिन्न घटनाओं की मेजबानी करतीं हुईं जानी जाती थीं। कुटुंब धारावाहीक के बाद लोगों ने उन्हें कहानी घर घर की में मान्यता नामक किरदार में देखा।[2] इन दो दैनिक धारावाहिकों के अलावा कौशिक को कुमकुम और सी आई डी जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी देखा गया है।

कविता कौशिक
जन्म 15 फ़रवरी 1988 (1988-02-15) (आयु 36)
नई दिल्ली, भारत
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 2001 - वर्तमान

एफ आई आर (धारावाहिक)

संपादित करें

कौशिक को जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि सब टीवी के धारावाहिक एफ आई आर (धारावाहिक) से मिली।[3] जिसमे उनका चरित्र चन्द्रमुखी चौटाला नामक दबंग एवं शिक्षित युवती का है। वे हरियाणा से हैं और उसी तरह के हरियाणवी उच्चारण से बोलती हैं, जिसके साथ दो हवलदार, मुलायम सिंह गु्लगुले और गोपीनाथ गंडोत्रा है। चौथा किरदार, बजरंग पांडे, एक पुलिस इंस्पेक्टर है और वह का सब-इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला का अधिकारी है।[4]

टेलीविजन धारावाहिक

संपादित करें
  • अरे दीवानों मुझे पहचानो (धारावाहिक मेजबान)
  • एफ आई आर (धारावाहिक) (चन्द्रमुखी चौटाला)
  • दिल क्या चाहता है (नारी)
  • कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन (नैना)
  • कहानी घर घर की (मान्यता)
  • रीमिक्स (पल्लवी)
  • तुम्हारी दिशा (पूरिनिता)
  • नाच बलिए-3 (स्वयं)
  • केसर (कादंबरी)
  • घर एक सपना (वंशिका)
  • कुटुंब (मोनिका मल्होत्रा)

फिल्मोग्राफी

संपादित करें
  • एक हसीना थी
  • मुंबई कटिंग
  • फाइलम सिटी
  1. अचानक ही होगी मेरी शादी: कविता कौशिक Archived 2010-09-21 at the वेबैक मशीन। नवभारत टाइम्स। रीना पारीक। १७ सितंबर २०१०। अभिगमन तिथि: ८ जून २०१२
  2. "कविता कौशिक्स अर्ली लाइफ़". यू ट्यूब.[मृत कड़ियाँ]
  3. "Chandramukhi Chautala has become a household name, somebody who is equally popular among men, women and children". hindu.com. मूल से 16 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 जून 2012.
  4. "एक सफल अभिनेत्री". timesofindia.indiatimes.com. २० सितंबर २०११. मूल से 13 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जून 2012.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें