उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद का एक ग्रामीण कस्बा, जो कभी मुगल काल से लेकर ब्रिटिश भारत तक मालगुजारी का मुख्य केंद्र रहा, यहां स्थित प्राचीन नहर कोठी, तथा राजा महमूदाबाद के कोठार दर्शनीय स्थल है। वर्तमान में कस्ता खीरी जनपद की एक विधानसभा क्षेत्र के नाम पर वर्णित है।