क़ादिर राणा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क़द्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं । ,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोरना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से रालोद की ओर से चुनाव में भाग लिया। [1]कादिर राणा मुज़फ्फरनगर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 18वीं लोकसभा यानि 2009-2014 तक सांसद रह चुके हैं।

कादिर राणा

कार्यकाल
2007 से 2012

जन्म सूजड़ू (मुजफ्फरनगर)
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म इस्लाम

१८ सितम्बर २०१८ को मुज़फ़्फ़रनगर के एक न्यायालय ने सोलह राजनेतालों के विरुद्ध गिरफ़्तारी वॉरेंट जारी किए थे, जिनमें बी एस पी के कादिर राणा के अलावा भाजपा के भरतेंदु सिंह और संगीत सोम भी शामिल थे[2]

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जून 2020.
  2. "VIP treatment for alleged hate mongers? BJP MLAs Sangeet Som, Suresh Rana get saluted in jail". मूल से 25 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2019.