कायिक मस्तिष्क संलक्षण

कायिक मस्तिष्क संलक्षण (organic brain syndrome (OBS)) एक विकार है जिसमें मस्तिष्क का कार्य प्रभावित होता है, किन्तु ऐसा माना जाता है कि इस विकार का कारण शुद्ध रूप से मानसिक न होकर कायिक (ऑर्गैनिक) है। इसे ऑर्गैनिक ब्रेन डिसॉर्डर और ऑर्गैनिक मेन्टल सिन्ड्रोम भी कहते हैं। इस विकार के ये सभी नाम पुराने नाम हैं और अब कालातीत (obsolete) हो चुके हैं।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें