काली आँधी कमलेश्वर का एक उपन्यास है। इसकी कहानी देश की ऐसी समसामयिक राजनीति से प्रभावित हैं, जिसमें नैतिक मूल्यों का हनन हुआ है और भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। राजनीति में चलने वाली उठक-पटक को पूरी जीवन्तता के साथ इसके पात्रों ने किया है। इस उपन्यास पर फिल्म भी बन चुकी हैं।[1]

काली आँधी
लेखककमलेश्वर
मूल शीर्षककाली आँधी
भाषाहिन्दी
शैलीकहानी
प्रकाशकराजपाल एण्ड सन्स
प्रकाशन तिथि१ जनवरी २००३
प्रकाशन स्थानभारत
पृष्ठ१२०
आई.एस.बी.एन9788170285625
  1. "'काली आँधी' पुस्तक के कुछ अंश". भारतीय साहित्य संग्रह. अभिगमन तिथि 31 अगस्त 2013.[मृत कड़ियाँ]