काले नरपत नगर
काले नरपत नगर भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त के दरभंगा प्रमंडल के समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड स्थित एक गांव हैं। काले नरपत नगर के उत्तर में कमला नदी , दक्षिण में घोषदाहा , पश्चिम में सकरडिहार , तथा पूर्व खवासटोला एवं चन्द्रपुर है। यहाँ शिक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी है लेकिन बोल-चाल में बज्जिका और मैथिली बोली जाती है। मिथिला क्षेत्र के परिधि पर स्थित यह गांव उपजाऊ कृषि प्रदेश है।
पर्यटन स्थल 1.माँ दुर्गा मंदिर 2.शिव मंदिर