काले नरपत नगर भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त के दरभंगा प्रमंडल के समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड स्थित एक गांव हैं। काले नरपत नगर के उत्तर में कमला नदी , दक्षिण में घोषदाहा , पश्चिम में सकरडिहार , तथा पूर्व खवासटोला एवं चन्द्रपुर है। यहाँ शिक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी है लेकिन बोल-चाल में बज्जिका और मैथिली बोली जाती है। मिथिला क्षेत्र के परिधि पर स्थित यह गांव उपजाऊ कृषि प्रदेश है।

पर्यटन स्थल 1.माँ दुर्गा मंदिर 2.शिव मंदिर