काशी का अस्सी

काशीनाथ सिंह द्वारा रचित एक प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास

'काशी का अस्सी' काशी नाथ सिंह. द्वारा लिखित 2004 का एक  हिंदी उपन्यास है। इस पर मोहल्ला अस्सी नाम की एक फिल्म  बनाई गई थी। वास्तविक लोगों और वास्तविक बातचीत को इस उपन्यास में जोड़ा गया है।[1] कहानी राम जन्मभूमि आंदोलन और मंडल आयोग के कार्यान्वयन घटनाओं सहित 1990 और 1998 की घटनाएँ के गिर्द बुनी गयी है। यह एक व्यंग्यात्मक कृति है जो कि तत्कालीन प्रशासन पर सीधे-सीधे तंज कसती है।

  1. "Not just a flight of steps". द हिन्दू. अभिगमन तिथि 21 September 2014.