किकू शारदा हिन्दी फ़िल्मों एवं धारावाहिकों के एक अभिनेता हैं। उन्हें द कपिल शर्मा शो में बम्पर लॉटरी नामक एक किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।[1]किकु ने इस शो से पहले भी लोगों के बीच अपनी जगह बना रखी थी.

किकू शारदा
जन्म 14 फ़रवरी 1976
जोधपुर
नागरिकता भारत Edit this on Wikidata
पेशा अभिनयशिल्पी Edit this on Wikidata
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

मारवाड़ी परिवार से आने वाले, किकू का जन्म 1975 में जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। 2003 में उन्होंने प्रियंका से शादी कर ली और वे दो बच्चों के माता-पिता हैं।[1]उनके पिता का नाम अमरनाथ शारदा हैं उनके तीन और भाई अमित सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा हैं. किकु का असली नाम राघवेन्द्र शारदा हैं. किकु उनका निकनेम है उनके परिवार का टीवी लाइन से कभी भी रिश्ता नहीं रहा हैं.किकु शारदा ने अपनी शुरूआती शिक्षा जोधपुर से ही ली और उसके बाद कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए वो मुंबई चले गये. मुंबई में उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी कॉमर्स की डिग्री ली. जिसके बाद उन्होंने चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च से MBA किया.

प्रमुख कार्य संपादित करें

वर्ष फ़िल्म/धारावाहिक चरित्र टिप्पणी
2006-2017 एफ आई आर मुलायम सिंह गु्लगुले
2001 मिटटी
2003 हातिम होबो
2003 डरना मना है
2006 फिर हेरा फेरी
2007 धमाल
2008 रोडसाइड रोमियो
2014 अकबर बीरबल अकबर
2020 जवानी जानेमन
2020 अंग्रेजी मीडियम

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "किक्कू शारदा की जिन्दगी को जानिए करीब से". Dailyhunt. 12 February 2019. मूल से 12 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 October 2019.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें