किशोर साहू (22 नवम्बर 1915 – 22 अगस्त 1980) भारतीय अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता थे।[1] उन्होंने वर्ष 1937 से 1980 तक 22 फ़िल्मों में अभिनय किया। उन्होंने वर्ष 1942 से 1974 तक 20 फ़िल्मों में निर्देशन का काम किया।

किशोर साहू
जन्म 22 नवम्बर 1915
राजनांदगाँव, मध्य प्रान्त, ब्रितानी भारत
मौत 22 अगस्त 1980(1980-08-22) (उम्र 64)
बैंकॉक, थाईलैण्ड
पेशा अभिनेता
फ़िल्म निर्देशक
कार्यकाल 1937–1982


  1. राजाध्यक्ष, आशिष; विल्लेमेन, पॉल (2014-07-10). Encyclopedia of Indian Cinema (अंग्रेज़ी में). राउटलेज. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-135-94318-9.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें