किसई जगदीशपुर गाँव, छिबरामऊ (कन्नौज)

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

किसई जगदीशपुर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ प्रखण्ड में स्थित एक गाँव है।

किसई जगदीशपुर
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला कन्नौज
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी

निर्देशांक: 27°13′N 79°30′E / 27.22°N 79.50°E / 27.22; 79.50

== भूगोल == यहां की प्रमुख फसल गेहूं , मक्का बाजरा ओर आलू हैं । यहाँ का मौसम ठंडा ओर हरियाली नुमा है ।

जनसांख्यिकी

संपादित करें

== यातायात == यह गाँव आगरा और कानपुर राज मार्ग पर स्थित है यहाँ पर ज्यादातर लोग निज़ी वाहनों से यात्रा करते है। == आदर्श स्थल == यहाँ पर अनेक गांव विकसित हैं जिसमे एक गांव है नगरिया जहाँ पर एक प्राचीन समय का वृक्ष है जो 200 वर्ष पुराना है । कहते है कि यहाँ पर प्राचीन समय मे ऋषि तपस्या करते थे ।

== शिक्षा == यहाँ पर शिक्षा के लिए अनेक विद्यालय ओर महाविद्यालय है । कहते हैं कि इस गाँव का एक लड़का था जिसने अपना गांव छोड़कर राजस्थान में सूरतगढ़ रहने लगा जिसने अपने गांव में शिक्षा की पहल जगाई उस लड़के का नाम सूरज भान है उनके पिता का नाम शिव नारायण ओर माता का नाम रीता देवी है जो अब राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में रहते हैं।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें