कीर्तिवर्मन (चन्देल)

भारतीय शासक
(कीर्तिवर्मन चन्देल से अनुप्रेषित)

कीर्तिवर्मन (शा. अनु. 1060-1100 ई.), जिसे कीर्तिवर्मन चन्देल के नाम से भी जाना जाता है, मध्य भारत के चन्देल राजवंश के राजा थे। उनका शासन बुन्देलखंड के जेजाकभुक्ति (वर्तमान मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) में हुआ करता था। उन्होने कलचुरि वंश के राजा लक्ष्मीकर्ण को पराजित कर चन्देल वंश की शक्ति पुनरार्जित की थी।

कीर्तिवर्मन
परमभट्टारक, महाराधिराज परमेश्वर, कालंजराधिपति
चन्देल राजा
शासनावधिअनु. 1060-1100 ई.
पूर्ववर्तीदेववर्मन
उत्तरवर्तीसलक्षणवर्मन
राजवंशचन्देल
पिताविजयपाल
माताभुवनदेवी

कीर्तिवर्मन ने कल्चुरी चेदी शासक लक्ष्मीकर्ण को पराजित किया। लक्ष्मीकर्ण ने कीर्तिवर्मन के बड़े भाई देववर्मन को हराया था जिसका बदला कीर्तिवर्मन ने लिया। कीर्तिवर्मन की ओर से उसके सामंत गोपाल ने लक्ष्मीकर्ण को हराया। कीर्तिवर्मन के राजकवि कृष्णमिश्र थे जिन्होंने प्रबोधचंद्रोदय की रचना की।