कीर समाज (अंग्रेज़ी: Keer Samaj) कीर जाति एक समुदाय है। कीर जाति के प्रसिद्ध व्यक्ति मनीषा कीर और गायक सत्कीर है. कीर जाति के लोग मूल रूप से भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. राजस्थान में कीर जाति के लोग ज़मींदार होते हैं और उनका मुख्य काम खेतीबाड़ी करना होता है. समुद्री इलाकों में रहने वाले कीर जाति के लोग भी खेतीबाड़ी करते हैं. कीर जाति को अति पिछड़ा वर्ग में रखा गया है. सरकारी सेवा और राजनीति में इनकी भागीदारी बहुत कम है. कीर जाति के लोगों का जीवन स्तर, स्वास्थ्य, खानपान, रोज़गार, शिक्षा आदि का स्तर पिछड़ा है.


प्रसिद्ध व्यक्ति

संपादित करें