कुट्टे (अनुवाद) डॉग्स) एक २०२३ की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म फिल्म है। जिसका निर्देशन आसमान भारद्वाज ने अपने निर्देशन पर्दापण में किया है। इसे विशाल भारद्वाज फिल्म्स, टी सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में तब्बू, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदन, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज की एक कलाकार मंडली है।