कुर्दी भाषा
(कुर्द भाषा से अनुप्रेषित)
कुर्दी (Kurdî, کوردی, Kurdish) ईरान, तुर्की, ईराक़, सीरिया और दक्षिणी कॉकस क्षेत्र में रहने वाले कुर्दी लोगों की भाषा है। यह हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की हिन्द-ईरानी शाखा की ईरानी उपशाखा की एक सदस्य है। यह आधुनिक फ़ारसी भाषा से काफ़ी मिलती-जुलती है। दुनिया भर में कुर्दी बोलने वालों की संख्या १.६ करोड़ अनुमानित की गई है। तुर्की में इसे मातृभाषा या दूसरी भाषा बोलने वाले उस देश की कुल आबादी के लगभग १२% अनुमानित किये गए हैं। वास्तव में कुर्दी एक भाषा नहीं बल्कि बहुत सी कुर्दी उपभाषाओं का गुट है।[1]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ The Kurdish Issue in Turkey Archived 2014-09-21 at the वेबैक मशीन, Stavroula Chrisdoulaki, GRIN Verlag, 2010, ISBN 978-3-640-76700-7, ... The Kurdish language belongs to Iranian languages, which is a branch of Indo-Iranian of the Indo-European languages ... There are two main dominant dialects: the Kurmanji – which is spoken mostly by the northern Kurds – and the Surani – which is spoken mostly by the southern Kurds ...