कूडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना

कुंड़नकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केकेएनपीपी) भारत के तमिलनाडु प्रदेश के कुंड़नकुलम में स्थित है। इसका निर्माण सन् २००२ में आरम्भ हुआ और १३ जुलाई २०१३ को यह क्रान्तिक (क्रिटिकल/चालू) हुआ।[1] इस परियोजना में 1000 मेगावाट विद्युत क्षमता वाले दो यूनिट (केकेएनपीपी 1 तथा 2) हैं। पहले यूनिट ने २२ अक्टूबर २०१३ से विद्युत ग्रिड को विद्युत आपूर्ति करना आरम्भ किया।[2] इस संयंत्र की दो इकाइयों की मूल लागत १३१७१ करोड़ थी जो बढ़कर १७२७० हो गयी।

कुंड़नकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र
कूडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना is located in भारत
कूडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना
Location of कूडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना
देशभारत
स्थानतमिल नाडु
निर्देशांक8°10′08″N 77°42′45″E / 8.16889°N 77.71250°E / 8.16889; 77.71250निर्देशांक: 8°10′08″N 77°42′45″E / 8.16889°N 77.71250°E / 8.16889; 77.71250
निर्माण शुरूसितम्बर - 2001
नियुक्त करने की तारीखयूनिट-१ चालू, यूनिट-२ निर्माणाधीन
स्वामित्वन्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
परमाणु ऊर्जा स्टेशन
रिएक्टर प्रकारVVER
विद्युत उत्पादन
नेमप्लेट क्षमता2000 MW

१० अगस्त २०१६ को इसकी दूसरी इकाई को क्रान्तिक (क्रिटिकल) किया गया (अर्थात चालू किया गया।)

यूनिट-१ संपादित करें

कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केकेएनपीपी) में 1000 मेगावाट विद्युत क्षमता वाली दो इकाईयाँ (केकेएनपीपी 1 तथा 2) हैं।

केकेएनपीपी इकाई-1 भारतीय नाभकीय विद्युत कार्पोरेशन लि. (एनपीसीआईएल) का 20वां नाभकीय विद्युत स्‍टेशन है जो विद्युत ग्रिड से जोड़ा जा चुका है।[3] इसे अक्‍टूबर, 2013 में ग्रिड के साथ जोड़ा गया था और यह अनिश्चित तौर पर विद्युत का उत्‍पादन कर रहा है। इस यूनिट के विद्युत स्‍तर को परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (एईआरबी) द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार चरणवार बढ़ाया गया और इसने 07 जून 2014 को पूर्ण विद्युत क्षमता (1000 मेगावाट) हासिल कर ली। अक्‍टूबर 2013 को ग्रिड के साथ जोड़े जाने के बाद से लेकर 13 जुलाई 2014 तक इसमें अनिश्चित तौर पर विद्युत का वास्‍तविक रूप से उत्‍पादन लगभग 2565 यूनिट रहा है।[2]

यूनिट-२ संपादित करें

१० अगस्त २०१६ को इसकी दूसरी इकाई (KKNPP2) को क्रान्तिक (क्रिटिकल) किया गया (अर्थात चालू किया गया।)

दुर्घटना संपादित करें

14 मई 2014 को हुई गरम पानी रिसाव की घटना के फलस्‍वरूप एनपीसीआईएल के तीन कामगार गरम पानी से जलने के कारण घायल हुए और तीन ठेका कामगार केकेएनपीपी यूनिट-1 की टर्बाइन बिल्डिंग के एक हीटर लूप के तीन स्‍तरीय गरम पानी इनलेट वाल्‍व के रख-रखाव के दौरान जख्‍मी हुए। (इस हीटर लूप को रख-रखाव के दौरान बंद कर दिया गया था।) यह घटना ट्रैप में गरम पानी की निकासी से हुई। घटना की शुरूआती जांच से पता चला कि पांच सौ एमएम आकार के वाल्‍व के फटने के कारण एकत्रित गरम पानी फैलने से यह घटना हुई।[4]

 
कुडनकुलम परमाणु संयन्त्र (निर्माण होते समय)

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "India starts production at Kudankulam nuclear plant". मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अक्तूबर 2013.
  2. "परमाणु ऊर्जा उत्‍पादन". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 23 जुलाई 2014. मूल से 28 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2014.
  3. "कुडनकुलम इकाई-1 को ग्रिड से जोड़ा गया". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 22 अक्टूबर 2013. मूल से 28 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2014.
  4. "कुडन्‍कुलम संयंत्र में गर्म पानी रिसाव की घटना की समीक्षा". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 20 जुलाई 2014. मूल से 28 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2014.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें