कूफा
अल-कूफा : कूफा पैगम्बर मुहम्मद साहब के ज़माने में इराक़ शहर की राजधानी हुआ करता था इस्लाम के शुरू में यहां खलीफा के उत्तराधकारी गवर्नर बनके यहां अरब के कानून चलाते थे लेकिन बाद में यहां के खलीफा हारून रशीद ने इराक़ में अपने कानून बनाए और तब उसने इराक़ की राजधानी बगदाद को बना दिया कूफा शहर में बहोत बड़ा और मशहूर बाज़ार है जो आज तक मौजूद है