उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार का मंत्रालय है। कैबिनेट स्तर का मंत्री इसका संचालन करता है। वर्तमान में [पीयूष गोयल|पीयूष गोयल]] इसके मंत्री है और राज्य मंत्री सी॰आर॰ चौधरी है।[1]

  1. "भारत सरकार की वेबसाइट". अभिगमन तिथि 18 अप्रैल 2018.