केदारनाथ साहनी (24 अक्टूबर 1926 – 3 अक्टूबर 2012) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं भारत के एक राजनेता थे। वे सिक्किम (2001–02) तथा गोवा (2002–04) के राज्यपाल रहे।

उनका जन्म रावलपिण्डी में हुआ था और भारत के विभाजन के पश्चात उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया। उन्होने पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए बहुत प्रयत्न किए। वे दिल्ली में जनसंघ के बड़े नेताओं में से हे।