केन्द्र (ज्यामिति)
ज्यामिति में केन्द्र किसी वस्तु या आकार का वह बिन्दु होता है जो किसी स्थापित पारिभाषिक अर्थ में उस वस्तु या आकार के "बीच" में हो। यह आवश्यक नहीं है कि हर वस्तु या आकार का कोई केन्द्र हो। यह भी सम्भव है कि किसी वस्तु या आकार के एक से अधिक भिन्न प्रकार के केन्द्र हों।[1][2]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Coxeter, H.S.M. (1969). "Chapter 1". Introduction to geometry. Wiley. pp. 12–13. ISBN 0-471-50458-0.
- ↑ Pedoe, Dan (1988) [1970]. Geometry: a comprehensive course. Dover. ISBN 0-486-65812-0.