केयूर भूषण
भारत के स्वतन्त्रता सेनानी, गांधीवादी चिंतक एवं छत्तीसगढ़ी साहित्यकार
केयूर भूषण ( १९२८ -- २०१८) भारत के स्वतन्त्रता सेनानी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्यकार थे। [1]
भूषण का जन्म १ मार्च १९२८ को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के जांता गांव में हुआ था। उन्होंने महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध १९४२ के असहयोग आन्दोलन में भाग लिया और गिरफ्तार हुए। उस समय वह रायपुर केन्द्रीय जेल में सबसे कम उम्र के राजनीतिक बंदी थे। भूषण ने वर्ष 1980 से 1990 तक सांसद के रूप में लोकसभा में रायपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2001 में राज्योत्सव के अवसर पर उन्हें पंडित रविशंकर शुक्ल सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया था। रचनाएॅ- उपन्यास-'कुल के मरजाद', फुटहा करम
इनकी रचनाओं में सोना कैना(नाटक), मोंगरा(कहानी), बनिहार (गीत)
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "नहीं रहे गांधीजी के साथ आजादी की लड़ाई लड़ने वाले केयूर भूषण". मूल से 9 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 मई 2018.