के जी अम्बेगाओंकर
(के. जी. अम्बेगाओंकर से अनुप्रेषित)
पहले गवर्नरः ओसबाॅर्न स्मिथ
दूसरे गवर्नरः जेम्स ब्रेन्ड टाॅयलर
तीसरे गवर्नरः सी0 डी0 देशमुक
सी0 डी0 देशमुक भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम भारतीय गवर्नर थे। जबकि ओसबाॅर्न स्मिथ रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे जो एक ब्रिटिश थे। गवर्नर के क्रम के अनुसार सी0 डी0 देशमुक तीसरे गवर्नर थे।
चौथे गवर्नरः बेनेगल रामा राओ
पांचवे गवर्नरः के जी अम्बेगाओंकर 14 जनवरी 1957 से लेकर 28 फ़रवरी 1957 तक[1] भारतीय रिज़र्व बैंक के पांचवे गवर्नर थे। वह भारतीय सिविल सेवा के सदस्य थे और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वित्त सचिव के रूप में सेवा कर चुके थे।
- ↑ "List of Governors". मूल से 16 सितंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 अगस्त 2013.
यह जीवनचरित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |