के एम जोसेफ

भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश


के एम जोसेफ एक भारतीय न्यायाधीश हैं।वर्तमान में वह भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश हैं। इससे पूर्व वह उत्तराखण्ड तथा केरल के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

न्यायमूर्ति के एम जोसेफ


पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
7 अगस्त 2018
द्वारा नियुक्त राम नाथ कोविन्द

मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय
कार्यकाल
31 जुलाई 2014 – 6 अगस्त 2018

कार्यकाल
14 अक्टूबर 2004 – 30 जुलाई 2014

जन्म 17 जून 1958 (1958-06-17) (आयु 66)
केरल, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय

यह भी देखें

संपादित करें