कैलाशनाथ मंदिर, कांचीपुरम

कैलाशनाथ मंदिर, कांचीपुरम में स्थित एक हिन्दू मंदिर है। यह शहर के पश्चिम दिशा में स्थित यह मंदिर कांचीपुरम का सबसे प्राचीन और दक्षिण भारत के सबसे शानदार मंदिरों में एक है। इस मंदिर को आठवीं शताब्दी में पल्लव वंश के राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय (राजसिंह) ने अपनी पत्नी की प्रार्थना पर बनवाया था। मंदिर के अग्रभाग का निर्माण राजा के पुत्र महेन्द्र वर्मन तृतीय के करवाया था। मंदिर में देवी पार्वती और शिव की नृत्य प्रतियोगिता को दर्शाया गया है। यह द्रविडशैली का मंदिर है

कांची के कैलाश मंदिर निर्माण नरसिंहवर्मन द्वितीय ने कराया था। मगर महेन्द्रवर्मन तृतीय ने बाद में मंदिर के अग्र भाग पर एक शिव मंदिर का निर्माण करवाया थ।

इन्हें भी देखें

संपादित करें