कोच्चि नगर निगम
कोच्चि नगर निगम लगभग 94.88 किलो मीटर जगह की देख रेख करते हैं। इसे 1 नवम्बर 1967 में स्थापित किया गया था।[1]
इतिहास
संपादित करेंलोगों ने 18 अप्रैल 1664 में इसी प्रकर के एक निगम की स्थापना की थी। लेकिन अंग्रेजों ने जब इस जगह पर कब्जा किया तो इस जगह के निगम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और अपने सैनिकों के रहने और हथियार आदि के लिए जगह बना डाला। इसके कई वर्षों के पश्चात 1 नवम्बर 1967 में एक नई नगर निगम की स्थापना की गई।[2][3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 17 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 जुलाई 2015.
- ↑ "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 29 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 जुलाई 2015.
- ↑ "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 19 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 जुलाई 2015.