कोरी एंडरसन
(कोरी एण्डरसन से अनुप्रेषित)
कोरी जेम्स एण्डरसन (Corey James Anderson[1]; जन्म १३ दिसम्बर १९९०) न्यूज़ीलैंड के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वो क्राइस्टचर्च से हैं और उत्तर जिला क्रिकेट टीम की और से खेलते हैं।[2] उन्होंने १६ जून २०१३ को अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैण्ड के विरुद्ध पदार्पण करते हुए न्यूज़ीलैण्ड के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैप प्राप्त की।[3] उन्होंने १ जनवरी २०१४ को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ क्वींसटाउन में खेलते हुए १७ वर्ष पुराने सबसे तेज शतक पूर्ण करने के शाहिद अफ़रीदी के कीर्तिमान को पछाड़ते हुए अपने नाम किया। उन्होंने मात्र 36 गेंदों में शतक पूर्ण किया।[4] .वर्तमान में USA की तरफ से खेल रहे हैं.
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Corey Anderson - Fastest Century". मूल से 5 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जनवरी 2014.
- ↑ Corey Anderson (कोरी एण्डरसन) Archived 2013-11-09 at the वेबैक मशीन, क्रिकेट आर्काइव, अभिगम तिथि: १ जनवरी २०१४
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जनवरी 2014.
- ↑ "सबसे तेज़ वनडे शतक का अफ़रीदी का रिकॉर्ड टूटा". बीबीसी हिन्दी. १ जनवरी २०१४. मूल से 3 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ जनवरी २०१४.