कोलम्बिया में गर्भपात

कोलम्बिया में गर्भपात, महिला के जीवन को खतरा अथवा महिला के स्वास्थ्य सम्बंधी कारण, गर्भ का कारण महिला का बलात्कार हो, भ्रूण के जन्म के पश्चात मरने की सम्भावना अथवा भ्रूण में गम्भीर असामान्यताएँ हों को छोड़कर कानूनी रूप से पूर्णतया अवैध है। यह २००६ तक पूर्णतया अवैध था, जब (मार्ता गोज़लेज़ नामक महिला के मामले के परिणामस्वरूप) उपरोक्त परिस्थितियों में इसे वैध बनाने का विधेयक पारित किया गया।[1]

एक महिला के लिए जिसने अवैध गर्भपात करवाया हो तीन वर्ष तक की कारावास की सजा और चिकित्सक एवं अन्य लोग जिन्होंने इस अवैध कार्य को अंजाम दिया (चाहे चिकित्सा अनुज्ञाप्ति प्राप्त हो) को तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. मेकडेर्मोट्ट, जेरेमी (25 अगस्त 2006). "First legal abortion in Colombia" [कोलम्बिया में प्रथम वैध गर्भपात]. बीबीसी न्यूज़. बोगोटा. मूल से 30 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अक्टूबर 2013.
  2. "First Legal Abortion Performed In Colombia Following Authorization From Country's High Court" [देश के उच्च न्यायालय द्वारा प्राधिकृत, कोलम्बिया में प्रथम वैध गर्भपात]. मेडिकल न्यूज़ टुडे. 30 अगस्त 2006. मूल से 2 जनवरी 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अक्टूबर 2013.