कौसम सुल्तान (टीवी धारावाहिक)

मुह्तेशेम यूज़्यिल: कॉव्सेम (तुर्कीयाई: Muhteşem Yüzyıl: Kösem, उच्चारण: [muhteˈʃɛm ˈjyzjɯl cøˈsem], अर्थ: कौसम की स्वर्ण सदी) एक ऐतिहासिक तुर्कीयाई टीवी धारावाहिक है। धारावाहिक मेरा सुल्तान के बाद यिलमाज़ शाहीन ने इस नया धारावाहिक को लिखा है।

कोसेम सुल्तान

इसके पहले सत्र का प्रीमियर स्टार टीवी नामक चैनल पर प्रसारित हुआ और दूसरे सत्र के दौरान यह फ़ोक्स टीवी पर पर हस्तान्तरित हो गया। यह धारावाहिक कौसम सुल्तान की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो उस्मान साम्राज्य के बादशाह अहमद प्रथम की हरम से एक कनीज़ और बाद में उनकी पत्नी जो उस्मान साम्राज्य के इतिहास की सबसे शक्तिशाली स्त्रियों में से एक बन जाती है।[1]

उर्दू 1 नामक चैनल इस धारावाहिक को कौसम सुल्तान (کوسم سلطان‎) के नाम से पाकिस्तान में प्रसारित किया जा रहा है।

  1. "Kösem Sultan da Star'da!" (तुर्की में). Star TV. मूल से 16 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 May 2015.