भौतिकी और संगणक विज्ञान में क्वान्टम सूचना (quantum information) उस सूचना को कहते हैं जो किसी क्वान्टम प्रणाली के प्रावस्था (स्टेट) में संचित होती है। क्वाण्टम सूचना, क्वाण्तम सूचना सिद्धान्त के अध्ययन की मूलभूत ईकाई (entity) है और इसे क्वाण्टम सूचना संसाधन द्वारा संसाधित किया जाता है। जिस प्रकार परम्परागत सूचना को डिजिटल कम्प्युटरों द्वारा संसाधित किया जाता है, क्वान्टम सूचना के लिए भी क्वाण्तम कम्प्युटर उपयोग किए जाएंगे।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें