क्वींस कालेज

वाराणसी में स्थित एक राजकीय इन्टर-कालेज


क्वींस कॉलेज वाराणसी में स्थित एक राजकीय इन्टर कालेज है।[1] इसकी स्थापना अंग्रेज शासन में हुई। पहले यह संस्कृत क्वींस कालेज के नाम से जाना जाता था। वर्तमान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, क्वींस संस्कृत कालेज का प्रवर्धित रूप है जो इससे अलग एक मानद विश्वविद्यालय है। इस स्कूल में हिंदी साहित्य के महापुरुष जैसे जयशंकर प्रसाद, प्रेमचंद आदि शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। अाजकल भी उत्तर प्रदेश बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में इसकी गिनती होती है।

राजकीय क्वींस कॉलेज, वाराणसी
क्वींस कॉलेज
क्वींस कॉलेज का पुराना चित्र
क्वींस कॉलेज का पुराना चित्र

स्थापित1791, जोनाथन डंकन
प्रकार:राजकीय
मान्यता/सम्बन्धता:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
अवस्थिति:वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत
(25°21′15″N 82°58′20″E / 25.35417°N 82.97222°E / 25.35417; 82.97222निर्देशांक: 25°21′15″N 82°58′20″E / 25.35417°N 82.97222°E / 25.35417; 82.97222)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. क्वींस कॉलेज के बारे में Archived 2015-11-17 at the वेबैक मशीन varansi.org पर (अंग्रेजी में)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें