क्षोभसीमा पृथ्वी के वायुमंडल में पायी जाने वाली वह परत है जो क्षोभ मण्डल को समताप मण्डल से अलग करती है। यह धरातल से ऊपर की और जाने पर वायुमंडल में तापमान में परिवर्तन के दृष्टिकोण से प्रथम असातत्य की परत है। इसकी ऊँचाई ध्रुवों पर कम और विषुवत रेखा के ऊपर अधिक होती है।