क्षोभ सिद्धान्त (Perturbation theory) के अन्तर्गत कुछ गणितीय विधियाँ आतीं हैं जिनकी सहायता से किसी समस्या का सन्निकट हल निकाला जा सकता है। इसके लिए एक ऐसी समस्या से शुरू किया जाता है जो मूल समस्या से मिलती-जुलती किन्तु सरल हो और जिसका ठीक-ठीक हल पता हो।