खरबानक टिट्टिभ (टिटिहरी) वर्ग का एक प्रसिद्ध पक्षी। इसे गुलिन्दा, चहा, करबानक, लंबी, खरमा, पाणविक आदि भी पुकारते हैं। इसके नर और मादा दोनों ही एक ही रंगरूप के होते हैं। यह पक्षी लगभग १६ इंच लंबा होता है। शरीर का रंग राखीपन लिए होता है, उस पर गाढ़ी भूरी लकीर और चिह्न होते हैं। पीठ की चित्तियाँ घनी और नीचे की ओर बिखरी बिखरी सी रहती हैं। आँख पर होकर एक काली धारी सिर के बगल तक आती है। इसके ऊ पर और नीचे की ओर एक हलकी भूरी लकीर होती है। डैने भूरे, दुम राख के रंग की और नीचे का हिस्सा सफेद होता है। गर्दन और पूँछ के नीचे का भाग ललछौंह भूरा और सीने पर खड़ी गाढ़ी भूरी धारियाँ होती हैं। आँख चटक पीली और चोंच तथा टाँगे पीली होती है।

यह बाग बगीचों और जंगलों के निकट जहाँ सूखे ताल और नरकुल तथा सरपत की झाड़ियाँ हो, प्राय: रहता है। यह एकदम भूमि पर रहनेवाला पक्षी है और अपना सारा समय खुले मैदान में घूमकर बिताता है। यह अपनी खूराक के लिए दिन की अपेक्षा रात में चक्कर लगाता है। अपने मटमैले रंग के कारण लोगों का ध्यान इसकी ओर तब तक आकृष्ट नहीं हो पाता जब तक यह आवाज कर भागता या उड़ता नहीं। खतरे के समय यह पर समेट कर जमीन में दुबक जाता है। सामान्यत: यह अकेले या जोड़े में रहता है। इसका मुख्य भोजन कीड़े मकौड़े हैं।

प्रजातियाँ

संपादित करें

इसकी दस प्रजातियों का विवरण नीचे दिया गया है-

चित्र नाम वैज्ञानिक नाम
  Eurasian Stone-curlew Burhinus oedicnemus
  Indian Stone-curlew Burhinus indicus
  Senegal Thick-knee Burhinus senegalensis
  Water Thick-knee Burhinus vermiculatus
  Spotted Thick-knee Burhinus capensis
  Double-striped Thick-knee Burhinus bistriatus
  Peruvian Thick-knee Burhinus superciliaris
  Bush Stone-curlew Burhinus grallarius (formerly B. magnirostris, the Bush Thick-knee).
  Great Stone-curlew Esacus recurvirostris
  Beach Stone-curlew Esacus magnirostris


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें