खानपुर गाँव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सैदपुर विधान सभा में आता है। यह गाँव गाजीपुर जनपद से 45 किमी0 पश्चिम तथा जौनपुर जिला से 56 किमी0 पूर्व में स्थित है। यह गांव अपने जिला का विख्यात गांव है क्योंकि इस ग्राम से सन १९४२ की क्रान्ति में कई सेनानिओं ने आन्दोलन में भाग लिए और जेल गये।

खानपुर परगना के अन्तर्गत निम्मलिखित मन्दिर है।

  • गोरया डीह बाबा का मन्दिर
  • जानकी डीह बाबा का मन्दिर
  • काली माँ का मन्दिर
  • दुर्गा माँ का मन्दिर
  • शिव जी का मन्दिर
  • बिछुड़ननाथ महादेव
  • हनुमान जि का मन्दिर

विद्यालय

संपादित करें

खानपुर के अन्तर्गत निम्मलिखित स्कूल है।

  • प्राथमिक पाठशाला प्रथम एवं पुर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर सैद्पुर, गाजीपुर
  • प्राथमिक पाठशाला द्वितीय एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल खानपुर सैद्पुर, गाजीपुर

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें