खान रिसर्च लैबोरेटरीज

खान रिसर्च लैबोरेटरीज या कहूटा अनुसंधान प्रयोगशाला(Khan Research Laboratories या Kahuta Research Laboratories) पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित एक प्रयोगशाला है। जिसका मुख्य कार्य पाकिस्तान के लिए रक्षा व परमाणु में शोध करना है। [1]

खान रिसर्च लैबोरेटरीज
Khan Research Laboratories
पूर्व नाम
  • इंजीनियरिंग रिसर्च लैबोरेटरीज
  • कहूटा अनुसंधान प्रयोगशाला
  • डॉ ए.क्यू. खान रिसर्च लैबोरेटरीज
  • परियोजना-706
स्थापित 31 जुलाई 1976 (1976-07-31)
अनुसंधान के क्षेत्र
  • न्यूट्रॉन विज्ञान
  • ऊर्जा
  • उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग
  • साइबरनेटिक्स
  • पदार्थ विज्ञान
  • गैस सेंट्रीफ्यूज कार्यक्रम
  • परमाणु प्रौद्योगिकी
  • विकिरण विज्ञान
  • लेजर तकनीक
  • पारंपरिक हथियार
  • सैन्य उपकरणों
स्थान कहूटा , कहूटा जिला,  पाकिस्तान
जुड़ाव
वेबसाइट www.krl.com.pk
  1. "Khan Research Laboratories". मूल से 5 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2016.