खुडिया बांध

राजीव गांधी जलाशय

खुड़िया बांध छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड में स्थित है और मुंगेली से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर है।[1] इसका आधिकारिक नाम राजीव गांधी जलाशय है।[2] यह एक रमणीय स्थल है जो चारो ओर से वनाच्छाादित है तथा इसके उत्तर पश्चिम दिशा में पर्वत श्रृखला है यह बांध मनियारी नदी पर अंग्रेजो के शासनकाल में तैयार की गई है। तथा यहां पर रेस्ट हाउस भी उपलब्ध है।

यहां जाने के लिए हम छत्तीसगढ के राजधानी रायपुर से सीधे बस के माध्यम से जा सकते है। निकटतम रेलवे स्टेशन कोटा व बिलासपुर हैं।

  1. EChhattisgarh.in. "About District Mungeli, Chhattisgarh". Echhattisgarh.in. मूल से 11 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-05-29.
  2. "regional,chhattisgarh,bilaspur,छत्तीसगढ़,बिलासपुर, खुडिया,खारंग,घोंघा बांध छलके". Deshbandhu.co.in. मूल से 11 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-05-29.