खुर्पाताल
खुर्पाताल भारत के उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल से 12 किलोमीटर (39,000 फीट) आगे स्थित एक झील है। खुर्पाताल का नाम खुर्पाताल इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी आकृति खुर (घोड़े के तलवे) के समान दिखती है।
नवंबर २०१६ में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कई झीलों को इको-सेंसिटिव जोन घोशीत करने का आदेश दिया जिस कारण इस के २-५ कि॰मी॰ त्रिज्या में पेड़ों की कटाई और नए निर्माण प्रतिबंधित है। खुर्पाताल इन में से एक झील हैं।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Uttarakhand High Court directs declaring hill stations as ecosensitive". जागरण जोश. ९ नवंबर २०१६. मूल से 14 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १४ सितंबर २०१७.