सार्क कॉन्सोर्टियम ऑन ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग
यह एक सहकारि सन्स्थान हे जो, सदस्य राश्त्रो मे खुला और दूर शिक्शन का आदान प्रदन के लिये किया गया हे
(खुली और दूरस्थ शिक्षा पर सार्क कंसोर्टियम से अनुप्रेषित)
सार्क कॉन्सोर्टियम ऑन ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (SACODiL) एक क्षेत्रीय सहयोग एजेंसी है, जो क्षेत्रीय सहयोग के लिए साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (सार्क) के तत्वावधान में स्थापित है, जिसमें सदस्य राज्यों के संस्थानों के बीच खुले और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ज्ञान देने वाले संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य हैं और सभी स्तरों पर गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की एक व्यवहारिक और लागत प्रभावी पद्धति के रूप में इसके उपयोग को बढ़ावा देना भी शामिल है।