खेरवाड़ा तहसील

(खेरवाडा से अनुप्रेषित)

खेरवाड़ा तहसील भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले की एक तहसील है।

जनसांख्यिकी

संपादित करें

2011 के सेन्सस अनुसार तहसील की कुल जनसँख्या 206777 है जिसमें से 7581 शहरी है व 199196 ग्रामीण है।[1]

  1. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 14 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2018.