गण मुक्ति संग्राम असम
भारत का एक राजनैतिक दल
गण मुक्ति संग्राम असम भारत के असम का एक नया आंचलिक रजनैतिक दल है। इस दल के गठन होने की घोषणा अखिल गोगोइ द्वारा कृषक मुक्ति संग्राम समिति के चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेषण में गान्धीवादी नेता अन्ना हजारे के भाषण के बाद किया। "ईस दल का उद्देश्य भारत के पूजीवादी ब्यवस्था को बदलना है" गोगोई ने कहा।[1][2]