गिरीश पंकज

तीस साल से पत्रकारिता एवं साहित्य में सक्रिय।

गिरीश पंकज हिन्दी के एक वरिष्ठ साहित्यकार, कवि और व्यंग्यकार हैं। इनके तीस व्यंग्य संग्रह, ग्यारह उपन्यास समेत विभिन्न विधाओं में 110 पुस्तकें प्रकाशित हैं। इन्हें व्यंग्य लेखन के लिए "अट्टहास सम्मान", "श्री लाल शुक्ल व्यंग्य सम्मान", "लीलारनी सम्मान" व्यंग्यश्री सम्मान और साहित्य भूषण समेत अनेक सम्मान, पुरस्कार प्राप्त हुए हैं इनकी कविताएं भारतीय स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल है ।[1]

  1. "गिरीश पंकज से लालित्य ललित की बातचीत गद्य कोश में". मूल से 28 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अगस्त 2013.