गीता सिद्धार्थ एक भारतीय अभिनेत्री थीं।[1] उन्होंने बॉलीवुड की मुख्यधारा फ़िल्मों सहित परिचय, गर्म हवा (1973) और गमन (1978) जैसी घरेलु फ़िल्मों में भी अभिनय किया था।

उन्हें मुख्यतः एम एस सत्यु की फ़िल्म गर्म हवा (1973) में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने २१वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता और उन्होंने प्रमुख अभिनेत्री के रूप में स्मारिका जीता था।[2][3]

उनका विवाह वृत्तचित्र निर्माता और दूरदर्शन फ़िल्म निर्माता सिद्धार्थ काक के साथ हुआ जिन्हें मुख्यतः सांस्कृतिक पत्रिका धारावाहीक सुरभि (1991) के लिए जाना जाता है। गीता भी इस धारावाहीक की कला निर्देशिका थी।[4]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 9 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 नवंबर 2013.
  2. "21st National Film Awards". भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव. मूल से 1 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 नवम्बर 2013.
  3. "21st National Film Awards (PDF)" (PDF). फ़िल्म समारोह निदेशालय. मूल से 4 अप्रैल 2012 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 19 नवम्बर 2013.
  4. "Board of Trustees of the Surabhi Foundation". सुरभि फाउंडेशन वेबसाइट. मूल से 15 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 नवंबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ इनकी मराठी फिल्म भी है १९८० में बनी थी मराठी फिल्म "गारंबीचा बापू" जिसमे इनके अपोजिट थे उस समय के मराठी फिल्मों के मशहूर कलाकार डा. काशीनाथ घाणेकर

संपादित करें